 
 जय माता दी,
                 जैसा की आप सभी भक्तों को सूचित किया जा चूका है की ममतामयी श्री राधे माँ जी का जन्मोत्सव ३  मार्च २०१२ को महामाई के विराट जागरण के रूप में मनाया जा रहा है और जिसका  आयोजन फिल्मसिटी,गोरेगांव (ईस्ट) मुंबई में रात नौ बजे हो रहा है ,इस भव्य  और विशाल जागरण में प्रवेश पाने के लिए निशुल्क पासेस बांटे जा रहे हैं जो  की आप भक्तजन राधे माँ भवन, बोरीवली (वेस्ट) , मुंबई से पा सकते हैं, माँ  शेरावाली और करुणामयी श्री राधे माँ जी के भक्तों में उत्साह और उमंग की  लहर दौड़ चुकी है क्यूंकि,  १ फरवरी को पहले ही दिन भारी मात्रा में   हजारों की संख्या में भक्तों ने ये निशुल्क पास ग्रहण कर लिए हैं,इस भव्य  और दिव्य आयोजन में देश विदेश से भक्जन देवी माँ जी की सेवा और दर्शन पाने  के लिए पधारते हैं अतः सबकुछ सुनियोजित ढंग से चले और सिक्युरिटी को ध्यान  में रखते हुए इन पस्सेस का वितरण किया जाता है ,अधिक जानकारी के लिए आप  टल्ली बाबा जी से  +919820969020 पर संपर्क कर सकते हैं  
जय माता दी 
 
 
No comments:
Post a Comment