Showing posts with label : Devi Maa. Show all posts
Showing posts with label : Devi Maa. Show all posts

Thursday, March 22, 2012

Glory of Devi Talab Mandir

Shri Radhe Maa - Shobha Yatra
The venue of Mamtamai Shri Radhe Maa’s Shobha Yatra on 31st March is one of the 51 ancient Shakti Peethas dedicated to the worship of Maa Jagdamba   
 by Sanjeev Gupta   

Shri Radhe Maa - Shobha Yatra

Devotees of Mamtamai Shri Radhe Maa across the world are looking forward to a big event in the days ahead  – 31st March 2012. This is when Devi Maa’s devotees in Punjab attend a grand Shobha Yatra (Glory Procession) at the Shakti Peetha Devi Talab Mandir in Jalandhar, India. 

The temple, which is located a kilometer from Jalandhar railway station, is in the heart of the city. The presiding deity of the Devi Talab Mandir temple is Maa Kali in her aspect as Tripuramalini who rules the city with her consort Lord Shiva who is present as Bhishan Bhairav.  

The puranas state that Maa Sati immolated herself after her father Daksha insulted her husband Lord Shiva.  This enraged Lord Shiva who opened his terrifying third eye and danced a fierce tandava across the earth with the body of his beloved Sati in his arms. 

The gods afraid that the Lord’s anger would destroy the universe sought the assistance of Lord Vishnu who dispatched his all-powerful discus – Sudarshan Chakra – to cut Sati’s body into pieces.  Every spot that received a portion of Maa Sati’s body became in the ages that followed a place of worship for devotees of the Goddess. Each of these spots is honoured as a Shakti Peetha by devotees of the Goddess who are also referred to as Shaktas. The Devi Talab Mandir has the distinction of being one of the 51 prominent Shakti Peethas on the subcontinent. The temple marks the spot that was blessed with Maa Sati’s right breast. 
  
The venue of the Shobha Yatra is special for Mamtamai Shri Radhe Maa who recommends the worship of Lord Shiva and Maa Jagadambika as the supreme antidote for all ills worldly as well as spiritual, and is herself a committed devotee of Devi and Lord Shiva. The Shobha Yatra is also special for sevadars of Mamtamai Shri Radhe Maa who are also devotees of Maa Parashakti and Lord Shiva enshrined in the Devi Talab Mandir as Shri Tripuramalini and Bhishan Bhairav. 
Shri Radhe Maa - Shobha Yatra

Please be present at the Shobha Yatra procession and benefit from the boundless mercy of Maa Uma who never fails those who serve her with love and devotion. Jai Mata Di. 

For more details on Mamtamai Shri Radhe Maa Shobha Yatra and chowkies in Punjab and Haryana call on 9820969020

To get latest update about Shri Radhe Maa's - Vachan, Swaroop, chowki details, leela. 
Follow Shri Radhe Maa on -





     


Wednesday, September 28, 2011

'Radhe Guru Maa' ki Leelaye - Part 21







परम श्रधेय श्री राधे शक्ति माँ को हाज़िर नाजिर मान कर कहता हूँ की जो कहूँगा सच कहूँगा, सच के सिवा कुछ न कहूँगा / - सरल कवी|

'श्री राधे
माँ भवन 'में ममतामयी दया की मूरत पूज्य 'श्री राधे शक्ति माँ' के दर्शन के लिये लगी कतार में, मैं धीरे धीरे पौड़ी पौड़ी चढ़ता हुआ' दूसरी मंजिल तक पंहुच चूका था | 


एक कोने में खड़े तंदुरस्त अच्छे कद  काढ़ी वाले वक्ती को देखकर मैंने एक हाथ उठाकर धीरे से 'जय माता दी' कहा | उसने स्नेहयुक्त मुस्कान के साथ मेरी जय माता का उत्तर दिया |

वहा लगभग पैतालीस के आसपास की उमर का चमकते चेहरेवाला व्यक्ति था | उसके गले में पूज्य 'श्री राधे शक्ति माँ' क़ी फोटो वाला परिचय पत्र लटक रहा था |

"आपका परिचय जान सकता हूँ?" मैंने मैत्रीपूर्ण स्वर में पूछा |

"अविनाश..............." वहा पंजाबी लहजे में बोला,  "अविनाश वर्मा | लुधानिया से आया हूँ  |"

"अविनाश जी .........." मैंने हाथ आगे बढाया,  "मेरा नाम भगत है | आपका व्यक्तित्व देखकर मेरा मन किया क़ी में आपसे कोई बात करू |"

"जरुर करो ........" वहा गर्म जोशी से हाथ मिलाते हाए  बोला," क्या बात करेंगे ?"

"आप' देवी माँ' के दर्शन के लिये कब से आ रहे है ?"  मैंने उत्सुक स्वर में पूछा | 




'मैंने तो 'देवी
माँ' का तब से पुजारी हूँ .................." अविनाश गर्वित स्वर में बोला, " जबसे  'देवी माँ' जी पंजाब मुकेरिया के आश्रम में  थे | वहा 'देवी माँ' का बहुत ही आलीशान मंदिर है|  मुकेरिया ही क्यों देश के अनेक शहर में इनके आश्रम है | देहली में  में बहुत ही भव्य मंदिर है | यहाँ ..........जब से मुंबई में 'देवी माँ' ने अपना आसन लगाया है, तब से में लगातार बिना नागा आ रहा हूँ  | "

"कई बार 'देवी माँ' का विशेष आदेश होता है और में दौड़ा चला आता हूँ |"

"अच्छा.............? मैंने हर्ष और हैरानी भरे स्वर में पूछा,"
'देवी माँ' विशेष आदेश से भी बुलाती है ?"

" हाँ " अविनाश एकदम भावुक हो उठे, "एक बार
'देवी माँ' का संदेश मिला, फ़ौरन मुंबई पहुँचो"  हांलाकि मैं बहुत बिजी शेडूल में था मगर 'देवी माँ' का आदेश मिलते ही फ़ौरन फ्लाइट पकड़ कर यहा पंहुचा | "
मै अत्यंत दिलचस्पी से उनकी आप बीती सुन रहा था |

'
'देवी माँ' ने बुलाकर सामने बिठालिया -----' अविनाश ने बात आगे बढाई,' उन्होने  बताया कि आज से सात-आठ साल पहले उनका एक भक्त अपने परिवार के साथ दर्शन के लिये आया था | उस भक्त के साथ एक बहुत ही प्यारी भोली सी लड़की थी जो उनकी  बेटी थी | 'देवी माँ' ने उस भक्त को वचन दिया कि इस कन्या क़ी शादी वे स्वयं करेगी | वह भक्त अपनी रोजी- रोटी  क़ी तलाश में आसाम चला था | अपने कारोबार में व्यस्त रहने लगा | उसकी बेटी शादी लायक हो गई | उस भक्त ने अपनी बेटी क़ी शादी तय करदी | तारीख भी निश्चित हो गई | मगर वह भक्त 'देवी माँ' द्वारा कही बात शायद भूल गया |  मगर 'देवी माँ' तो अंतर्मायी है | अपने भक्तों  क़ी हर बात को जानती है | उन्होंने कहा 'अविनाश | मेरे उस भक्त क़ी बेटी क़ी इसी हप्ते शादी है, और तुम्हे जाकर शादी का सारा इंतजाम करना है | भगत जी 'देवी माँ' ने दुल्हन के लिये शादी का जोड़ा, दुल्हे के वस्त्र तथा अनेक सामान मुझे सोंपे और कहा कि शादी का पूरा इंतजाम अच्छे से होना चाहीये |"





" वाह sss वाह",  मेरा  मूंह हैरानी से खुला रह गया | मै अवाक अविनाश क़ी तरफ ताक रहा था |

"भगत जी --------" अविनाश श्रद्धा भरे स्वर में बोला, "मै
'देवी माँ' का आदेश और शादी का सारा लेकर आसाम पंहुचा | 'देवी माँ' ने मुझे पूरा address भी समझाया था |  मैं उस भक्त के निवास स्थान पर पंहुचा | "

" वह भक्त तो हैरानी से पागल हो गया |  'देवी माँ' क़ी कृपा, दया देखकर उसका पूरा परिवार ख़ुशी के आंसू बहाने लगा और 'देवी माँ' को लाखों दुआए देने लगा | मैं वहां शादी तक रहा | 'देवी माँ' क़ी असीम कृपा से इतनी शानदार शादी हुई  कि पूछो मत | शादी क़ी पुरे गाँव में चर्चा हो रही  थी | "

"जय हो 
'देवी माँ'|" मैंने श्रद्धा से हाथ जोड़े, "इसे कहते है माँ क़ी ममता |" 



"शादी के बाद उस भक्त का पूरा परिवार............" अविनाश वर्मा भावुक स्वर में बोला, " अपने  समधीयोंके से साथ  यहाँ
'देवी माँ' के दर्शनो के लिये आया |"

"किसी ने सच ही कहा है ..............." मैं अपना ज्ञान बधारने, "बच्चे अक्सर माँओं को भूला जाते है, मगर माँए अपने बच्चों  क़ी हर भूल-गलती को भुलाकर सदा उनपर ममता क़ी बरसात करती है | "


(निरंतर -------')


Note - 
Dear all, thanks for your overwhelming response, we will be sharing your experience with all the devotees of 'Shri Radhe Maa' very soon. 

If you also wish to share your experience with all the devotees of 'Devi Maa' you can email us on sanjeev@globaladvertisers.in, we will get it published.

प्रिय 'देवी माँ' के भक्तो 'माँ की लीलाए' हम निरंतर शृंखलाबंध प्रस्तारित कर रहे हैं | इसमें हमने 'देवी माँ' के सानिध्य में आने वाले भक्तों के अनुभव को कलमबदध किया हैं | 'माँ की लीलाये' आप को कैसी लगी रही हैं इस बारे मैं आप अपनी राय, अपनी समीक्षा, अपना सुझाव हमें निम्न इ-मेल पर भेज सकते हैं |


आप अगर अपने अनुभव,  'देवी माँ' के अपने साथ हुए चमत्कार को सबके साथ बाटना चाहते हैं,  तो हम आपके नाम और पते के साथ इसे पेश करेंगे | आप चाहेंगे तो नाम पता जाहिर नहीं करेंगे आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा में -
Sanjeev Gupta
Email - sanjeev@globaladvertisers.in


Wednesday, August 31, 2011

'Radhe Guru Maa' ki Leelaye - Part 18


परम श्रधेय श्री राधे शक्ति माँ को हाज़िर नाजिर मान कर कहता हूँ की जो कहूँगा सच कहूँगा, सच के सिवा कुछ न कहूँगा / - सरल कवी


'श्री राधे माँ भवन' के फर्स्ट फ्लोर स्थित विशाल वेटिंग हॉल में श्री मनमोहन गुप्ता जी के संग आया था | उन्होंने लड़के को मेरे लिये कॉफ़ी लाने का इशारा किया और स्वयं पसर हल्की  झपकी लेने लगे | तभी दुबई से हिम्मत भाई एअरपोर्ट से सीधे यहाँ चले आये थे | कॉफ़ी पिने के दौरान उन्होंने अपनी आप- बीती सुनाई | अपने बचपन के लंगोटिया यार और बिजनेस पार्टनर के दगा  करने के बावजूद कैसे वे 'देवी माँ' की कृपा से अपने मुकाम पर पहुंचे | वाकई प्रेरणादायक प्रसंग था | 

"चलो .................." हिम्मत भाई ने तपाक से हाथ मिलाते हुए कहा, " मैं 'देवी माँ' की हाजरी लगाने जा रहा हूँ| उसके बाद भंडारा लूँगा | बहुत भूख लगी है ! तुम चल रहे हो ??"

"आप चलो हिम्मत भाई..............'  मैंने अंगड़ाई लेने का उपक्रम किया,' में थोडा ठहेरकर ...............'

हिम्मत भाई ने दरवाजे के पास पहुँच कर अभिवादन करते हुए हाथ हिलाया | तभी एक महिला ने वेटिंग हॉल में प्रवेश किया | हिम्मत भाई ने तनिक पीछे हटकर उन्हें रास्ता दिया और फिर स्वयं दरवाजे से बाहर निकल   गये | 

अभी अभी हॉल  में प्रविष्ट हुई महिला की गोद में लगभग तीन -साढ़े तीन साल की बच्ची थी,  जो शायद सोने के लिये कसगसा रही थी और वह महिला उसे हौले हौले थपथपा रही थी |

श्री मनमोहन गुप्ता एकाएक उठे | हथेली  के पिछले भाग से मुह पोछा और फिर खेद भरी मुस्कान के साथ मेरी तरफ देखा | मैंने उन्हें सो जाने का इशारा किया | उन्होंने इन्कार में सर हिलाते हुए निचे चल रही 'माता की चौकी' में जाने की इच्छा जतलाते हुए  एक हाथ पाजामे की जेब में ढूसा और दरवाजे से निकल गये |

आगंतुक महिला ने सोफे में बच्ची को लिटाया और स्वयं  पास बैठे गई | उसे थपथपाते हुए मेरी तरफ देख कर बोली, " जय माता दी | "
"जय माता दी | "  मैंने बच्ची पर एक निगाह डाली, " बहुत प्यारी बच्ची है | "

" देवी माँ ने दी है |"  वह पूर्ववत थपथापते हुए श्रद्धा भरे स्वर में बोली," हमने इसका नाम भी राधिका रखा है | वो क्या है ना,  दरअसल  इसका सोने का टाइम हो गया है | बच्ची है ना ! नींद तो आयेगी ही |"
मैंने सिर हिलाया |


" आपने दर्शन किये..............." उसने भवे हिलाकर पूछा | "मैंने अभी दर्शन के लिये ही जा रही थी वो क्या है ना इसी बच्ची को आशीर्वाद दिलवाना था | भाई साब ! बड़ी मिन्नत करके, बहुत मांग-मांग कर मैंने देवी माँ से कन्या ली है |  मेरी ससुराल वाले तो बहुत चिल्लाते थे कि क्या सारा दिन बिटिया बिटिया की रट लगाये रहती हो | पर मैं अपनी जिद्द पर अड़ी रही | यह मेरी पहली संतान है | वो क्या है ना, हर कोई पहली संतान के रुप में बेटा ही मांगता है | मैंने हमेशा से यही  इच्छा रखी कि मेरे यहाँ पहली बेटी ही हो | क्यू भाई साहब ? बेटियों में क्या बुराई है |"

"बेटिया ही नहीं होगी.............."मै अपना ज्ञान बधारने लगा, " तो माँ  कहा से होगी | बहिन कहा से होगी | बीवी कहा से होगी | मामी कहा से होगी | बेटी ही तो सृष्टि का आधार है | "

"वो क्या है ना ..............."  महिला का स्वर उत्साह से भर गया, "लोग बेटा बेटा कर के अपने बेटो को सर चढ़ा लेते है और फिर वही बेटे अपने माँ बाप की दुर्गति करते देखे गये है | कन्याए तो बेचारी सदा अपने ससुराल में भी माँ बाप की खैर मांगती रहती है | अब 'देवी माँ' को ही देख लो | वो भी तो किसी की बेटी है ही ना | कैसे लाखो लोगोका कल्याण कर रही है | ना कुछ चढावा मांगती है | ना कुछ और मांगती है | बस हमेशा देती ही रहती है | "

मैंने सहमति में सर हिलाया|


"वो क्या है न भाई साहब...?" महिला ने स्वर थोडा धीमा किया, " हर किसी को मुह माँगा तो मिलता नहीं है न | मुकद्दर भी तो आखिर कोई चीज़ है | अपनी मुकद्दर में लिखा है स्कूटर और आप होंडा- सिटी के लिए शिकायत करे की 'देवी माँ' स्कूटर क्यों दिया, होंडा सिटी क्यों नहीं दी?? यह कोई बात हुई? ज़रा यह भी तो सोचो कुछ लोगो के पास तो स्कूटर क्या सायकल तक भी नहीं है| फिर? 'देवी माँ' से शिकायक क्यों? देखो भाई साहब ! वो क्या है न, एक  स्कूल में  किसी क्लास में 80 बच्चे है | उन  80 बच्चो में से एक बच्चा फर्स्ट क्लास ला रहा है | 95 % ला रहा है | और उसी क्लास में एक बच्चा फ़ैल हो गया है |  तो क्या कहोगे ? टीचर  ने कुछ गड़बड़ किया | अगर टीचर ने गड़बड़ किया है तो एक बच्चा फर्स्ट क्लास क्यों आया?  वो क्या है न भाई साहब, काबिलियत भी तो कुछ होती है | टीचर के पढ़ने में मीन मेख मत निकालो, अपनी मेहनत , अपनी लगन को भी देखो | 'देवी माँ क्या दे रही है और उसको इतना दे रही है, मेरे को कम  क्यों दे रही है - यह मत देखो | यह देखो की श्री  राधे  शक्ति माँ' के दरबार  से कुछ मिल  तो रहा है | खाली तो नहीं जा रहा ना | क्या में ठीक कह रही हूँ?"

मैंने सहमति में सर हिलाया |


तभी एकाएक बच्ची उठकर बैठ गयी |
महिला ने इशारे से बच्ची को सो जाने को पुछा | बच्ची ने इन्कार में दाए बाए सर हिलाया |

"दर्शन के लिए चले? " महिला ने स्नेहिल भाव में पुछा | 

बच्ची ने दोनों बहे उठाकर माँ की तरफ देखा |

महिला ने बच्ची को गोद में उठाया, मेरी तरफ देखकर अत्यंत धीमे स्वर में "जय माता दी" कहा और तेज कदमो से चलती हुई दरवाजे से
बाहर निकल गयी |

(निरंतर ....)




Note - प्रिय 'देवी माँ' के भक्तो 'माँ की लीलाए' हम निरंतर शृंखलाबंध प्रस्तारित कर रहे हैं | इसमें हमने 'देवी माँ' के सानिध्य में आने वाले भक्तों के अनुभव को कलमबदध किया हैं | 'माँ की लीलाये' आप को कैसी लगी रही हैं इस बारे मैं आप अपनी राय, अपनी समीक्षा, अपना सुझाव हमें निम्न इ-मेल पर भेज सकते हैं |


आप अगर अपने अनुभव,  'देवी माँ' के अपने साथ हुए चमत्कार को सबके साथ बाटना चाहते हैं,  तो हम आपके नाम और पते के साथ इसे पेश करेंगे | आप चाहेंगे तो नाम पता जाहिर नहीं करेंगे आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा में -
Sanjeev Gupta
Email - sanjeev@globaladvertisers.in